![]() |
इवोल्यूशन की सच्चाई क्या है? क्या ये सिर्फ थेओरी है? |
इवोल्यूशन अभी तक सिद्ध, साबित नहीं हुआ है ये सिर्फ थेओरी है, अनुमान है कि शायद इस तरह से इन्सान बने हो पर ये सच्चाई नहीं है अभी तक बहुत विकल्प सामने आ चुके हैं और उन विकल्पों में से भी वही नतीजे सामने आए हैं।
अभी तक विज्ञान को एक भी सबूत, प्रमाण, आधार नहीं मिला कि एक जानवर दूसरे जानवर में बदल रहा हो।
अभी तक किसी भी वैज्ञानिक या विज्ञान ने ये दावा नहीं किया है कि इवोल्यूशन ही एक मात्र पर्याय, विकल्प है इन्सानों के उत्पति का । अब तक के मिले फोसायल अवशेषों में से बहुत अवशेष मिसिंग लिंक है इवोल्यूशन सिर्फ एक थेओरी, अनुमान है अभी तक सिद्ध, साबित नहीं हुआ है।